Follow Us:

हमीरपुर: विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने मुद्रिका बस सेवा को दिखाई हरी झंडी

कमल कृष्ण |

विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने बाईपास (बारल) में मुद्रिका बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अतिरिक्त बस सुबह 10.30 बजे हमीरपुर बस स्टैंड से चलकर हाऊसिंग बोर्ड, बारल, लोहारड़ा मट्टन सिद्ध और दोसड़का होते हुए वापिस हमीरपुर बस स्टैंड पहुंचेगी।

इस अवसर पर नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की बाईपास से हमीरपुर के लिए मुद्रिका बस सेवा आरम्भ करने की मांग थी जिसे आज पूरा कर लिया गया है। इससे हमीरपुर के साथ लगती तीन पंचायतों के लोगों को सुविधा मिलेगी।