हमीरपुर जिला में चलाए जा रहे मादक द्रव्य एवं मदिरा निषेध अभियान के अतंर्गत आज जिला आयुर्वेदिक विभाग के सौजन्य से जिला हमीरपुर के 76 स्कूलों में पोषाहार दिवस मनाया गया । इस दौरान लगभग 2 हजार 921 छात्र-छात्राओं तथा उनके अध्यापकों व अभिभावकों ने भाग लिया। छात्रों को नशे से पडऩे वाले दुष्प्रभावों से अवगत करवाया गया तथा शपथ दिलाई कि वे जीवन में कभी भी न नशा करेंगे और न किसी और को करने देंगे। कार्यक्रम के अतंर्गत सभी बच्चों के अभिभावकों से भी परार्मश किया गया जिसमें अभिभावकों को बताया गया कि वे बच्चों की निगरानी करें, ताकि वे नशे की ओर अग्रसर न हों।
सभी स्कूलों में चर्चा सत्र भी आयोजित किया गया जिसमें विभाग के अधिकारियों ने छात्रों को नशे के स्वास्थ्य पर होने वाले हानिकारक प्रभावों की विस्तार से जानकारी दी तथा जीवन में नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया । उन्हें बताया गया कि यह एक सामाजिक बुराई है तथा जागरूक बनकर ही समाज से इसे जड़ से खत्म किया जा सकता है।