हिमाचल

हमीरपुर: वाटर स्पोर्ट्स से लौटेगी नादौन की पुरानी शान, पर्यटन को लगेंगे नए पंख

छोटी-छोटी पहाडिय़ों के बीच कई किलोमीटर तक फैली सुंदर घाटी। साथ में कल-कल बहती ब्यास और सामने धौलाधार की बर्फ से ढकी धवल चोटियों की शानदार झलक देखने को मिल जाए तो एक सैलानी और प्रकृति प्रेमी के लिए इससे बेहतर सुखद अनुभव और यादगार पल भला और क्या हो सकते हैं?

ब्यास नदी के बाएं छोर पर बसे जिला हमीरपुर के एक छोटे से कस्बे नादौन और इसके आस-पास के क्षेत्रों में इस तरह के बेहद खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं। शायद यही कारण है कि नादौन के बारे में एक कहावत प्रचलित है कि ‘जो आए नादौन तो फिर जाए कौन’ यानि जो एक बार नादौन आता है तो फिर उसका मन यहीं पर रम जाता है।

कटोच वंश की ग्रीष्मकालीन राजधानी रहे नादौन का वैभवशाली इतिहास रहा है और यहां की ऐतिहासिक धरोहरें आज भी इसकी प्राचीन शान की कहानी बखूबी बयां करती हैं। अपने प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ इतिहास के विभिन्न कालखंडों में ऐतिहासिक, धार्मिक और व्यापारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहे इस क्षेत्र के वैभव को पुनर्जीवित करने की दिशा में वाटर स्पोर्स्ट और एडवेंचर टूरिज्म अहम भूमिका निभा सकता है।

इसी के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने नादौन में द इंडियन राफ्टिंग फाउंडेशन के सहयोग से आल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन सीरीज का आयोजन करके एक बहुत बड़ी पहल की है। वर्ल्ड राफ्टिंग फाउंडेशन से मान्यता प्राप्त यह प्रतियोगिता नादौन में पर्यटन और साहसिक खेलों के विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।

विशेषज्ञों के अनुसार नादौन में ब्यास की जलधारा और यहां का मौसम रिवर राफ्टिंग और अन्य वाटर स्पोर्ट्स के लिए बहुत ही अनुकूल है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिताओं के लिए भी विशेषज्ञ नादौन और इसके आस-पास के क्षेत्र को बहुत ही अच्छी साइट बता रहे हैं। अगले वर्ष यहां एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप के आयोजन की संभावनाओं पर भी विचार किया जा रहा है। ब्यास नदी की जलधाराओं में रिवर राफ्टिंग और अन्य वाटर स्पोर्ट्स के माध्यम से की गई यह पहल आने वाले समय में नि:संदेह नादौन को एक खूबसूरत पर्यटन स्थल और वाटर स्पोर्टस के सेंटर के रूप में एक नई पहचान दिलाएगी।

उधर, उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि ऐतिहासिक, धार्मिक और व्यापारिक दृष्टि से नादौन कस्बा हमीरपुर जिले का एक बहुत ही महत्वपूर्ण केंद्र है। यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स और एडवेंचर टूरिजम की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। इसी मद्देनजर यहां रिवर राफ्टिंग साइट विकसित की गई है। आने वाले समय में इस साइट पर सभी आवश्यक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि 4 से 8 अक्तूबर तक आयोजित की जा रही ऑल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन सीरीज नादौन में साहसिक खेलों और पर्यटन के विस्तार की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।

Samachar First

Recent Posts

राशिफल: 18 अक्टूबर 2024, आज किस राशि को मिलेगा किस्मत का साथ?

आज का दिन कुछ राशियों के लिए शुभ संकेत लेकर आया है, जबकि कुछ जातकों…

58 mins ago

करवा चौथ 2024: जानें व्रत की सही तिथि और चंद्रोदय का समय

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ  इस वर्ष 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा, जब विवाहित महिलाएं…

1 hour ago

लेक्चरर के घर से 14 तोले सोने के गहने और 80 हजार की चोरी

Badsar burglary incidents: उपमंडल बड़सर के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की घटनाएँ तेजी से बढ़…

12 hours ago

NIT Hamirpur: जटिल विश्लेषण के अनुप्रयोगों पर चर्चा, ICNAAO-2024 की शुरुआत

NIT Hamirpur : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईटी हमीरपुर के गणित और वैज्ञानिक कंप्यूटिंग विभाग द्वारा…

12 hours ago

8.60 करोड़ से बनेगी नई सड़क, ग्रामीणों ने की आरएस बाली की सराहना

Highlights 26 साल बाद ग्रामीणों की सड़क की मांग अब होगी पूरी, निर्माण के लिए…

15 hours ago

जयराम न रुकवाएं, तो प्रदेश को भूभू जोत टनल मिलना तयः मुख्यमंत्री

Highlights शानन परियोजना वापस पाने को मजबूती के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रही सरकारः मुख्यमंत्री…

16 hours ago