Follow Us:

हमीरपुर: NH-70 के लिए हो रही कटिंग से आधा दर्जन मकानों को खतरा

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

राष्ट्रीय राजमार्ग-70 पर कटिंग कार्य के चलते टौणी देवी के पास दरकोटी में आधा दर्जन घरों के गिरने का खतरा बना हुआ है। इस कटिंग से एक मकान तो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पीड़ित परिवार के पास रहने का और कोई ठिकाना नहीं है, जिसके कारण यह परिवार क्षतिग्रस्त मकान में रहने को मजबूर है। प्रभावित परिवार कई महीने से मकानों के गिरने के डर से जाग-जाग कर रातें गुजार रहे हैं।

पीड़ित परिवारों का कहना है कि इस मामले को कई बार डीसी से लेकर विभाग के सामने उठाया गया, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। अब इन परिवारों ने निर्णय लिया है कि वे तीन सितंबर को पुलिस चौकी के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समक्ष दुखड़ा सुनाएंगे, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।

वहीं, टौणी देवी से बीडीसी सदस्य, टपरे पंचायत प्रधान, उपप्रधान, दरकोटी के वार्ड सदस्य सहित अन्य ने विभाग से तुरंत डंगा लगाने की मांग की है, जिससे असुरक्षित घरों को बचाया जा सके। उन्होंने विभाग से क्षतिग्रस्त मकान की मरम्मत की करने की भी मांग की है। विभाग के जेई विनोद कुमार का कहना है कि मामला उनके ध्यान में है और बारिश थमने के बाद इन घरों के पास डंगा लगा दिया जाएगा, जिससे लोगों के मकान सुरक्षित रह सकें।