हमीरपुर के राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज की नर्सों ने आज सराकर के विरोध में काले बिल्ले लगाकर ड्यूटी दी। सरकार के खिलाफ इन नर्सों का ये रोष टीएनआई स्टाफ द्वारा की जा रही आउटसोर्स भर्तियों को लेकर है। जिसको लेकर आज इन नर्सों ने काले बिल्ले लगाकर अपनी ड्यूटी दी। नर्सों की मांग है कि अगर सरकार को भर्ती करनी ही है तो नियमित आधार पर करे
इस बारे में जानकारी देते हुए नर्स यूनियन की अध्यक्ष कमलेश कुमारी ने बताया कि हमने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को बताया था कि वे नर्स के खाली पदों को जल्द भरें। क्योंकि एक नर्स को 70 से 80 मरीजों को देखना मुश्किल हो जाता है। सरकार अब नर्सों के इन खाली पदों को आउटसोर्स के माध्यम से भर ही है जो अन्याय है। यदि सरकार को भर्ती करनी ही है तो नियमित आधार पर करे न कि आउटसोर्स पर।