उपायुक्त डॉ ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला हमीरपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित बनाया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के चयन के लिए हमीरपुर जिला के सभी ब्लॉकों में 13 फरवरी से एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में पंचायत घरों में किसानों के फार्म भी भरे जाएंगे।
उपायुक्त डॉ ऋचा वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत 51 कनाल से कम भूमि के किसानों को चयन किया जाएगा, चयनित किसानों को कृषि के लिए हर साल 6 हजार की मदद सरकार द्वारा दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि योजना के प्रभावी ढंग से कार्यान्वयन के लिए राजस्व विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा। इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर समितियों का गठन किया गया है जिसमें राजस्व, भू-अभिलेख, कृषि, बागवानी, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारी भी शामिल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत घरों में आयोजित किए जाने वाले शिविरों में पात्र किसान बैंक खाता की छायाप्रति, आधार कार्ड लेकर आएं और अभ्यर्थी को शपथ पत्र भी देना होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना में शामिल होने के लिए पंचायत सचिवों के माध्यम से प्रपत्र भरवाए जा रहे हैं।
उपायुक्त ने कहा कि इस योजना में सरकारी कर्मचारी, सेवानिवृत कर्मचारी, इन्कम टैक्स देने वाले और चतुर्थ श्रेणी के सेवानिवृत कर्मचारी जिनकी प्रति माह आय 10 हजार से अधिक हो, प्रोफेशनल इंजीनियर, डाक्टर, एडवोकेट, संवेधानिक पदों से जुड़े लोग, जिला परिषद अध्यक्ष नगर निगम महापौर इत्यादि को योजना में शामिल नहीं किया गया है।