समाचार फर्स्ट नेटवर्क
संवाद समुदाय के लोगों को आमने-सामने बैठकर उनके बीच जानकारियों का आदान प्रदान करने, अनुभवों को बांटने, विविध विचारों को समझने तथा सुझावों को सांझा करने का मंच प्रदान करता है। परस्पर संवाद जहां एक ओर नये संबंधों के माध्यम से विश्वास और भरोसे का निर्माण करता है वही दूसरी ओर यह व्यक्तिगत चिंताओं के निपटान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। किशोर हमारे समाज का महत्वपूर्ण अंग एवं भविष्य की आशाओं का केंद्र हैं। किशोरों के विचारों को उचित मान सम्मान देना, उनकी समस्याओं को उन्हीं की दृष्टि से समझ कर उपयुक्त हल ढूंढने में किशोरों की मदद करना और उनके कौशल को निखार कर समाज एवं राष्ट्रहित में उनका उपयोग करना प्रत्येक समुदाय का कर्तव्य है। उक्त विचार सीडीपीओ सुजानपुर एवं टौणी देवी कुलदीप सिंह चौहान ने विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में किशोरियों से संवाद करते हुए कही। उन्होंने बताया कि इन्हीं उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए सुजानपुर एवं टौणी देवी परियोजनाओं में पिछले तीन वर्षों से हर माह के द्वितीय शनिवार को किशोरियों से निरंतर संवाद स्थापित किया जा रहा है। पोषण माह के उपलक्ष्य में इस माह में संवाद का मुख्य विषय किशोरियों की पोषण समस्याओं और उनके निपटान में आंगनबाड़ी केन्द्रों की भूमिका रही। पोषण माह के अवसर का समुचित उपयोग करने तथा किशोरियों की प्रतिभा को मंच देने के लिए इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे कि कुकिंग कंपटीशन, पेंटिंग कंपटीशन, डांस कंपटीशन, रंगोली प्रतियोगितिओं का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य के प्रति उनकी समझ और सजगताको बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य जांच एवं एनीमिया जांच कैंपों का भी आयोजन भी इस अवसर पर किया गया।