हिमाचल

हमीरपुर: 8 पंचायतों ने नगर निगम में शामिल होने पर जताई आपत्ति

 

Hamirpur Panchayat Protests: हमीरपुर जिले में नगर निगम के विस्तार को लेकर ग्रामीणों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। बलौंगनी और धलोट पंचायतों के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचा और नगर निगम में शामिल किए जाने के विरोध में ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि नगर निगम में शामिल होने से गरीब परिवारों पर भारी टैक्स का बोझ पड़ेगा।

ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत व्यवस्था में लोगों की सीधी भागीदारी होती है, और विकास कार्यों में ग्रामीणों का योगदान अहम रहता है। नगर निगम के तहत शहरीकरण से ठेकेदारी प्रथा लागू हो जाएगी, जिससे उनकी सहभागिता खत्म हो जाएगी। बलौंगनी और धलोट पंचायतों के लोगों ने मांग की कि उन्हें पंचायत में ही बनाए रखा जाए।

ग्रामीणों के अनुसार, 23 नवंबर 2024 को शहरी विकास विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में साफ हुआ है कि धलोट पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांवों को नगर निगम हमीरपुर में शामिल किया जा रहा है। इससे पहले दडूही, बजूरी, गसोता और दरबैली पंचायतों के ग्रामीण भी विरोध जताते हुए उपायुक्त से मिल चुके हैं।

पंचायत भरनाग के पूर्व उपप्रधान राकेश कुमार ने कहा कि बलौंगनी गांव में ज्यादातर लोग मनरेगा मजदूरी और पशुपालन से गुजर-बसर करते हैं। नगर निगम में शामिल होने से गरीब परिवारों पर अतिरिक्त टैक्स का भारी दबाव पड़ेगा।

ज्योति देवी, जो स्थानीय निवासी हैं, ने कहा कि गरीब ग्रामीण परिवारों के लिए यह निर्णय आर्थिक रूप से मुश्किलें खड़ी करेगा। उन्होंने मांग की कि इन पंचायतों को नगर निगम से अलग रखा जाए ताकि ग्रामीण अपनी पारंपरिक व्यवस्था के तहत जीवन यापन कर सकें।

Akhilesh Mahajan

Recent Posts

कांग्रेस सरकार भोटा अस्पताल बंद नहीं होने देगी, भाजपा कर रही राजनीति: सुरेश कुमार

BJP vs Congress on Hospital Closure: हमीरपुर जिले के भोरंज के कांग्रेस विधायक सुरेश कुमार…

6 seconds ago

यमुना नदी में कूदी युवती का शव चार दिन बाद बरामद

Girl’s Suicide Investigation: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में यमुना नदी से चौथे दिन एक…

1 hour ago

सप्ताह में सोमवार और वीरवार उपायुक्तों की कार्यालय में उपस्थिति अनिवार्य, सीएम के आर्डर

Himachal Pradesh DC Office Attendance: हिमाचल प्रदेश सरकार ने जन समस्याओं के त्वरित समाधान के…

2 hours ago

गृहकर के विरोध में संन्यारड वार्ड के लोगों ने उठाई नगर निगम से अलग होने की मांग

Mandi Sanyard Ward Tax Protest : मंडी नगर निगम द्वारा प्रस्तावित गृहकर की दरों को…

2 hours ago

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिले मुख्यमंत्री, विशेष औद्योगिक पैकेज का आग्रह

Himachal Special Industrial Package: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वीरवार देर…

2 hours ago