Follow Us:

हमीरपुर की 13 पंचायतों ने नगर निगम में शामिल होने पर जताई आपत्ति

|

Hamirpur Panchayat Protest: हमीरपुर जिले की 13 पंचायतों ने नगर निगम में शामिल होने पर आपत्ति जताते हुए उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। इन पंचायतों में बोहनी, नेरी, बस्सी झनियारा, अमरोह, धरोग समेत अन्य पंचायतों के लोग शामिल थे। ग्रामीणों का कहना है कि नगर निगम में शामिल होने से गरीब परिवारों पर भारी टैक्स का बोझ पड़ेगा और पंचायतों के तहत मिलने वाली सुविधाएं भी छिन जाएंगी।

ग्राम पंचायत बोहनी और नेरी के ग्रामीणों ने शहरी विकास विभाग द्वारा 23 नवंबर को जारी अधिसूचना का विरोध करते हुए कहा कि नगर निगम में शामिल करने का निर्णय ग्रामीणों के हितों के खिलाफ है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायती राज संस्थाओं के तहत विकास कार्यों में उनकी सीधी भागीदारी रहती है, लेकिन नगर निगम के तहत शहरीकरण से ठेकेदारी प्रथा हावी हो जाएगी।

अमरोह पंचायत के रोशन लाल ने कहा कि छवोट और चुनाहल गांव के लोग नगर निगम में शामिल नहीं होना चाहते और सरकार से इन गांवों को नगर निगम से बाहर रखने की मांग की। धरोग पंचायत के प्रधान चंद्र शेखर ने बताया कि कैहडरु गांव के लोगों को नगर निगम में शामिल करने से मूलभूत सुविधाओं की कमी हो जाएगी।

बोहनी पंचायत के राज कुमार ने बताया कि गांव में ज्यादातर गरीब परिवार मनरेगा और पशुपालन से अपनी आजीविका चलाते हैं। नगर निगम में शामिल होने से उनके ऊपर अतिरिक्त टैक्स का बोझ पड़ेगा। नेरी गांव के एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि 80% क्षेत्र खेती योग्य है और लोग पूरी तरह कृषि पर निर्भर हैं। उन्होंने मांग की कि पंचायतों को नगर निगम से बाहर रखा जाए।

ग्रामीणों ने उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को अनसुना किया गया, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।