Follow Us:

हमीरपुर: पुलिस ने उठाया बीड़ा, हमीर उत्सव के बाद अकेली महिलाओं को छोड़ेगी घर

नवनीत बत्ता |

हमीरपुर पुलिस ने हमीर उत्सव के बाद अकेली महिलाओं को घर छोड़ने का बीड़ा उठाया है। हिमाचल प्रदेश में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस आगे आई है और हमीरपुर में दो दिवसीय हमीर उत्सव के बाद रात को 10 बजे के बाद जो भी अकेली महिला जिसे पुलिस की सहायता की जरूरत होगी, उसे विशेष महिला स्क्वायड के माध्यम से उसके घर तक छोड़ा जाएगा।

पुलिस अधीक्षक अर्जित ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सांस्कृतिक संध्या के समापन के बाद अकेली महिला दर्शकों को पुलिस घर द्वार तक छोड़ने जाएगी। हैदराबाद में हुए दुष्कर्म और हत्या कांड के बाद महिला सुरक्षा को लेकर हमीरपुर पुलिस ने यह कदम उठाया है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इस तरह का महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कदम उठाने का यह पहला मामला पुलिस द्वारा सामने आया है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष गढवी मेले में तैनात रहेगी जो कि किसी भी तरह की छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को मेले के दौरान निफ्टी से निपटने के लिए अपना काम करती रहेगी। पुलिस महिला सुरक्षा संबंधी किसी भी शिकायत को प्रार्थना के आधार और प्राथमिकता के आधार पर भी निपटाया जाएगा।