Follow Us:

हमीरपुर में पुलिस प्रसाशन नहीं कर रहा SFI और CPIM के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई: ABVP

कमल कृष्ण |

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक डीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर हुए एसएफआई और सीपीआईएम के गुंडों ने शनिवार को तेज़ हथियारों से हमले के लेकर किया गया। पुलिस प्रशासन इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। दोनों ईकाइयों के कार्यकर्ताओं ने आज डीसी ऑफिस के बाहर पुलिस प्रसाशन और प्रदेश सरकार मुर्दावाद के लगाए नारे।

सीपीआईएम के गुंडे शनिवार को एसएफआई के कार्यकर्ताओं के साथ कॉलेज में आये और रॉडों और दराट से हमला कर दिया। जो SFI के कार्यकर्ता इस घटना में आये थे उन पर पहले ही धारा 307 लगी हुई है। वो अभी  अस्थाई बेल पर बाहर हैं फिर भी उन्हें प्रशासन बार-बार एडमिशन देता है और वो बार-बार लड़ाई झगड़े करते हैं और मारपीट करते हैं। लेकिन कॉलेज प्रशासन उन पर कोई एक्शन नहीं लेता। जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मदद मांगने प्रिंसिपल के पास पहुंचते हैं तो प्रिंसिपल उन्हीं पर केस दर्ज़ करा देता है।  प्रशासन SFI और CPIM के गुंडों के ऊपर कोई एक्शन तो नहीं लेता बल्कि उनको बढ़ावा देता है।