Follow Us:

कुल्लू बस हादसे में पत्रकार मोहन लाल की मौत पर हमीरपुर प्रेस क्लब ने रखा दो मिनट का मौन

नवनीत बत्ता |

वीरवार को कुल्लू के बंजार बस हादसे में 40 लोगो की मौत हुई जिससे हर कोई सदमे में है। वहीं इस घटना ने पत्रकार जगत को दोहरा आघात दिया है। इस हादसे में हमारे साथी दैनिक जागरण के पत्रकार मोहन लाल ठाकुर भी काल का ग्रास बने हैं जो अपनी दो बेटियों के साथ अपने गांव जा रहे थे। हादसे में उनकी एक बिटिया की भी मौत हो गई है जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है।

प्रेस क्लब हमीरपुर ने मोहन लाल की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है और संवेदना प्रकट की और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्राथना की। मोहन लाल ठाकुर बेहद मिलनसार और मेहनतकश इंसान थे। वे कुल्लू जिला में पत्रकारों की शान थे और उन्होंने हमेशा स्टीक और निर्भीक पत्रकारिता की।

उन्होंने विकट परिस्थियों में भी अपनी कलम को कुंद नहीं होने दिया। उनकी कमी को कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता है। हमीरपुर के पत्रकारों ने कहा की इस दुःख की घड़ी में प्रेस क्लब उनके परिवार के साथ है और हमीरपुर प्रैस क्लब ने उनके परिवार का सहारा बनने के लिए उपायुक्त महोदय के मधामय से मुख्यमंत्री को साहयता प्रदान करने की कृपा के लिए ज्ञापन देंगे।