हमीरपुर में सड़को की हालत इस कदर खस्ता हो चुकी है की पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। बैसे हमीरपुर में तब तक सड़क का काम नहीं होता जब तक कोई केबिनेट मंत्री या कोई बड़ा नेता यहां नहीं आता। लेकिन जैसे ही किसी मंत्री के हमीरपुर आने का प्लान बनता है तो लोक निर्माण विभाग भी सड़क बनाने का काम शुरू कर देता है। ऐसे ही एक ताजा मामला वुधबार को देखने को मिला। जैसे ही हमीरपुर में मुख्यमंत्री का आना तय हुआ था तो भिवाग ने पहले से ही पैचिंग का काम शुरू कर दिया था।
लेकिन जैसे ही विभाग को यह सूचना मिली की मुख्यमंत्री का हमीरपुर दौरा रद्द हो गया है तो विभाग ने पेचवर्क का काम भी बंद कर दिया। इससे साफ़ हो जाता है की जब किसी मंत्री ने आना हो तो सड़को की हालत सही हो जाती है, लेकिन आम जनता को गढ़ो में चलने को मजबूर होना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने कहा की हमे वहुत परेशानी ही रही मिटी से दूकान में बैठना मुश्किल हो गया है। जैसे ही किसी मंत्री का आना तय होता है तो भिवाग काम शुरू कर देता है।