एनआईटी हमीरपुर में उड़ीसा के रहने वाले सहायक प्रोफ़ेसर डॉक्टर प्रियव्रत गारानायक का पैसों और ज़रूरी दस्तावेज़ों से भरा पर्स गुरुवार को अचानक बाईक से जाते हुए जेब से गिर गया। इसी बीच आकाशवाणी हमीरपुर में कैजूयल उद्घघोषक अपनी डयूटी पूरी कर लौट रहे पत्रकार संजय शर्मा को बिखरे काग़ज़ात, नोट और एटीएम पर्स सहित सड़क पर मिला। उन्होंने पूछताछ के बाद पैसों से भरा यह पर्स और ज़रूरी काग़ज़ात डॉक्टर प्रियवरत को लौटाकर एक ईमानदारी की मिसाल पेश की है। इस नेक काम को करने पर संजय शर्मा गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
उनका कहना है कि उन्होंने एक नेक काम को अंजाम दिया गया है। ईमानदारी की राह पर चलते हुए उन्हें आंतरिक ख़ुशी का अहसास हुआ है। वहीं अपनी अमानत को पाकर डॉक्टर प्रियव्रत गारानायक ने राहत महसूस करते हुए कहा कि आज के ज़माने में इस तरह की ईमानदारी की मिसाल क़ायम करना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि वह अपने मित्र को छोड़ने बाईक पर बस स्टैंड की तरफ़ जा रहे थे। जैसे ही उन्हें अहसास हुआ कि पर्स कहीं गिर गया है वह दुःखी होकर एक जगह बैठ गये। उन्होंने संजय शर्मा के प्रयासों को मानवता के लिए एक आदर्श बताया।