Follow Us:

हमीरपुरः खड्ड में अवैध खनन को लेकर सरवीन चौधरी ने संबंधित विभाग को कार्रवाई के दिए आदेश

जसबीर कुमार, हमीरपुर |

जिला हमीरपुर के बडसर उपमंडल में घोडीधबीरी के पास लगाए गए स्टोन क्रैशर को नियमों को ताक पर रखकर किए गए जा रहे खड्ड में खनन के मामले पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कडा संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए हैं। हमीरपुर में जनमंच कार्यक्रम में पहुंची सरवीन चौधरी ने बडसर विधानसभा क्षेत्र की शुक्रर खड्ड में हो रहे अवैध तरीके से खनन पर संबंधित विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उद्योग मंत्री से भी बात की गई है और पुलिस भी कार्रवाई करती रहती है फिर भी कमी रहने पर सख्त कार्रवाई के लिए कहा जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरबीन चौधरी ने कहा कि अवैध खनन पर नियंत्रण होना चाहिए  और सरकार की कोशिश रहती है कि खनन नहीं होना चाहिए। जिस किसी ने लीज पर लिए गई खड्डों में भी दायरे में रहकर खनन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कहीं पर नियमों को ताक पर रखकर खनन को अंजाम दिया जा रहा है तो संबंधित विभाग को कार्रवाई करनी चाहिए।

गौरतलब है कि गत कुछ दिन पहले ही चैनल के माध्यम से घोडी धबीरी के पास शुक्रर खड्ड में स्टोन क्रैशर के द्वारा जेसीबी के माध्यम से भी खनन को अंजाम देने का मामला उजागर किया था। वहीं, मामले को जनमंच में पहुंची मंत्री सरवीन चौधरी के समक्ष उठाने पर मंत्री ने भी इस मामले में संबंधित विभाग को तुरंत छानबीन कर कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं।