Follow Us:

हमीरपुर का बचत भवन चल रहा राम भरोसे, विभाग सो रहा गहरी नींद

कमल कृष्ण |

ज़िला हमीरपुर उपयुक्त कार्यलय के साथ बनी बचत भवन की बिल्डिंग खस्ता हालत में चल रही है। इसमें ज़िला प्रसाशन के कई भी कार्यक्रम होते हैं। इसके साथ ही जनता अपने निजी कार्यक्रमों के लिए भी इसको प्रसाशन से किराए पर लेती है। यहां पर कार्यक्रम करना वैसै ही है जैसे कि किसी खुलो में टेंट के नीचे कार्यक्रम करना। यहाँ पर ना तो दीवारों पर लगे पंखे चलते हैं और जो कुछ एक चलते हैं वे हवा नहीं देते या टूटे हुए हैं। बिजली की व्यवस्था भी नाममात्र की है। साथ में यदि तेज़ बारिश हो जाए तो पानी बिल्डिंग के अन्दर आ जाता है।
 
साथ में भवन के चारों तरफ गंदगी के ढेर पड़े होते हैं और पानी की टंकियों के ढ़कन भी खुले रहते हैं। जिसका प्रयोग खाना बनाने के लिए भी किया जाता है। इससे बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में यहां कार्यक्रम करना खतरे से खाली नहीं है। क्योंकि जिस तरह से बिल्डिंग की हालत है  उससे यह साफ है कि छत कभी भी गिर सकती है और कोई बड़ी घटना घट सकती है। विभाग को कई दफ़ा इस स्थिति के लिए अवगत भी करवाया गया लेकिन विभाग पर तो एक जूं तक नहीं रेंग रही है।
 
जब इसके बारे में साहायक उपायुक्त सुनैना से बात कि तो उन्होंने यह कह कर पल्ला छाड़ा कि ये बात हमारे ध्यान में है और इसके लिए हमने एस्टीमेट बना कर रेनोवेट करवाने के लिए प्रस्ताव डाल रहे हैं। जल्द ही इसको रिपेयर कर दिया जाएगा और बचत भवन की सुविधा लेने वालों को कोई मुश्किल नहीं होगी।