Hamirpur Secretariat Renovation: हमीरपुर – उपायुक्त अमरजीत सिंह के नेतृत्व में जिला सचिवालय हमीरपुर में वर्षों से बंद पड़े कमरों की सफाई और मरम्मत कार्यों के साथ एक विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत, मिनी सचिवालय में अनावश्यक कबाड़ और अनुपयोगी सामान हटाए जाने के बाद करीब 20 बड़े और छोटे कमरे खाली हुए हैं। इन कमरों की मरम्मत जोरों पर है, ताकि इनका सही उपयोग हो सके और उपायुक्त कार्यालय की विभिन्न शाखाओं को अधिक स्थान मिल सके।
सचिवालय परिसर में जहां-तहां बने शैड्स को भी हटाकर क्षेत्र को खुला और साफ-सुथरा बनाया जा रहा है। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने खुद परिसर का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को मरम्मत और सौंदर्यीकरण के कार्यों के लिए निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कई कमरों की हालत खराब होने के कारण उनका उपयोग नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब उनकी मरम्मत कर इन्हें विभिन्न शाखाओं के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे आम जनता को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि मिनी सचिवालय की बैक साइड को भी साफ कर वहां के कमरों की मरम्मत की जाएगी। इस दौरान उपायुक्त के साथ जिला राजस्व अधिकारी जसपाल सिंह और जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के अधिकारी भी उपस्थित थे।