हिमाचल

जवाहर नवोदय डुंगरी में वार्डन पर छात्रों को पीटने का आरोप, कमेटी केरेगी मामले की जांच

जवाहर नवोदय विद्यालय जेएनवी डुंगरी हमीरपुर में एक हाउस टीचर पर छात्रावास में 15 छात्रों की बेरहमी से पिटाई करने के आरोप लगे हैं. मामले की जानकारी जब अभिभावकों को लगी तो उन्होंने स्कूल पहुंचकर हंगामा कर दिया. शिकायत मिलने पर स्कूल प्रशासन ने शिक्षक को ड्यूटी से हटाकर जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर 11 अगस्त तक रिपोर्ट मांगी है. प्रशासन ने अन्य शिक्षक को छात्रावास का जिम्मा सौंप दिया है.

छात्कीरों की  पिटाई करने के आरोप में ड्यूटी से हटाए गए शिक्षक प्रकाश चंद का कहना है कि शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे जेएनवी के उदयगिरी छात्रावास से जोर-जोर से चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं. कुछ विद्यार्थी उनके पास आए और बताया कि छात्रावास में बच्चे एक दूसरे को चप्पलों से पीट रहे हैं. इस पर उन्होंने छात्रावास में जाकर छात्रों की हल्की पिटाई कर दी.

अभिभावकों का कहना है कि छात्रों के शरीर पर चोटों के निशान दिख रहे हैं. विद्यार्थियों ने शनिवार सुबह इसकी जानकारी अभिभावकों को दी तो अभिभावक स्कूल पहुंच गए और बच्चों की पिटाई के विरोध में जमकर हंगामा किया. स्कूल की कार्यकारी प्रधानाचार्य निशी गोयल ने हस्तक्षेप करते हुए उन्हें शांत करवाया. अभिभावकों और पीड़ित विद्यार्थियों से बात करने के बाद संबंधित छात्रावास के हाउस टीचर को ड्यूटी से हटाकर उनकी जगह राहुल कुमार की ड्यूटी हॉस्टल में लगाई गई. साथ ही तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर उन्हें जांच का जिम्मा दिया गया. इसके बाद अभिभावक शांत हुए.

विद्यार्थियों की पिटाई के मामले में अभिभावकों ने स्कूल में पहुंचकर शिकायत दी है. संबंधित हाउस टीचर को छात्रावास ड्यूटी से हटा दिया है. हाउस टीचर ने बताया कि कुछ विद्यार्थी देर रात छात्रावास में एक दूसरे को चप्पल मार रहे थे और हुड़दंग मचा रहे थे. इसके चलते उन्हें शांत करने के लिए हलकी पिटाई की है. कमेटी इसकी जांच करेगी.

वहीं, एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने कहा कि भोरंज थाना टीम इस मामले में कार्रवाई कर रही है. मामले में परिजनों और स्कूल प्रबंधन की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है. वायरल वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस टीम ने स्कूल में पहुंचकर छानबीन की है और बच्चों का अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है.

 

Vikas

Recent Posts

हमीरपुर वृत्त रहा ओवरऑल चैंपियन, धर्मशाला रहा दूसरे स्थान पर

  Dharamshala: धर्मशाला के सिंथेटिक ट्रैक में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय वन खेलकूद एवं ड्यूटी…

1 hour ago

नवरात्रि कल से, नौ देवियों के बीज मंत्रों से करें पूजन, धन-धान्य की होगी प्राप्ति

  Dharamshala:  हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि को नौ दिवसीय उत्सव के रूप में मनाया…

2 hours ago

केंद्र ने 14 बाढ़ प्रभावित राज्यों ₹5,858.60 करोड़ की वित्तीय सहायता जारी की,हिमाचल को मिले ₹189.20 करोड़

  New Delhi: केंद्र सरकार ने प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित राज्यों की सहायता के लिए…

4 hours ago

बिजली बचाएं, 300 यूनिट से ज्यादा जलाने पर नहीं मिलेगी सब्सिडी, नई दरें लागू

  Shimla: बिजली उपभोक्ता अब बिजली संभल कर ही जलाएं। यदि माह में 300 यूनिट…

5 hours ago

9 को पेंशन पर उखड़े पेंशनर, 39 कांग्रेस विधायकों के घेराव और कार्यक्रमों में विरोध की चेतावनी

  शिमला: पेंशन पर हिमाचल में सियासत गरमा गई है। पहली तारीख को पेंशन का…

5 hours ago

वॉल ऑफ़ ऑनर में सजी एचआरटीसी की 50 साल की उपलब्धियां, डिप्टी सीएम ने किया शुभारंभ

  Shimla: 1974 से हिमाचल प्रदेश में अपना सफर शुरू करने वाली एचआरटीसी आज 50…

5 hours ago