Follow Us:

हमीरपुर: हथोल पंचायत के लिए सुक्खू ने मंजूर कराई पेयजल योजना, ग्रामीणों में खुशी का माहौल

नवनीत बत्ता |

विधानसभा क्षेत्र नादौन के अंतर्गत पड़ती हथोल पंचायत में पीने के पानी की स्कीम के लिए विधायक सुखविन्दर सिंह सुक्खू द्वारा 1 करोड़ 55 लाख 65 हज़ार रुपए मंजूर करवाने के लिए स्थानीय निवासियों में ख़ुशी का माहौल है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक सुखविन्दर सिंह सुक्खू का धन्यवाद किया है। ग्रामीणों का कहना है कि हथोल पंचायत में लम्बे समय से पानी की समस्या चल रही थी और विधायक सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने इस समस्या को समझा और इसके लिए विधायक ने 1 करोड़ 55 लाख 65 हज़ार रुपए मंज़ूर करवाया । इस स्कीम को मंजूरी मिलने से गांव वालों को बड़ी राहत मिलेगी और पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

विधायक सुक्खू द्वारा मंज़ूर करवाई गई इस पीने के पानी की स्कीम के तहत पुरानी हो चुकी छोटी पाइपों को भी बदला जायेगा जिससे कम पानी आने की समस्या से भी निजात मिलेगी। इससे पहले विधायक सुक्खू ने हथोल में ग्वालपत्थर से हथोल तक का पुल भी एससी कंपोनेंट में मंज़ूर करवाया था। जिसका कार्य प्रगति पर है और जल्द ही गांववासियों को इस पुल का भी लाभ मिलना शुरू हो जायेगा। स्थानीय निवासियों ने कहा कि विधायक सुक्खू ने इस स्कीम को मंज़ूर करवाने का कार्य बखूबी पूरा किया है। अब अपनी आदत के अनुसार सरकार की धौंस दिखा कर एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री अधिकारियों पर भूमि पूजन या शिलान्यास का दवाब बनाना शुरू कर देंगे तो भूमि पूजन के लिए अग्निहोत्री उनकी पंचायत में आमंत्रित हैं।