जिला प्रशासन हमीरपुर द्वारा बनाए गए संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों में पर सबाल उठने के बाद आज डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा बड़ू में बहुतकनीकी महाविद्याल हॉस्टल में स्थित क्वारंटाइन केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां प्रदान की जा रही सुविधाओं का भी अवलोकन किया। उन्होंने यहां पर स्वच्छता बनाए रखने, सेनीटाइजेशन की समुचित व्यवस्था ओर नियमित पेयजल और विद्युत आपूर्ति सहित अन्य सभी सेवाएं सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए, ताकि यहां ठहराए गए लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकें। यहां पर बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन पर रखा जा रहा है।
बता दें कि हमीरपुर की पूर्व विधायक और महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता वर्मा ने जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों को लेकर सबाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वारंटाइन केंद्रों की स्थिति बेहद चिंताजनक है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग के मापदंडों को पूरा नहीं किया जा रहा ओर यहां रखे लोगों को भी जरूरी सुविधाएं मुहैया नहीं करवाई जा रही हैं। जिस कारण से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा की यही कारण है कि आए दिन इन केंद्रों से यहां पर रखे गए लोगों की भागने और मौत की खबरें सुनने में आ रही हैं । प्रदेश सरकार इन केंद्रों में स्वास्थ्य एवं अन्य जरूरी सुविधाओं को सुनिश्चित करें।