हमीरपुर जिला प्रसाशन चुनावी त्यौहार में इतना व्यस्त है कि उसको अपने कार्यालयों की सुध लेने का भी समय नहीं है। वैसे तो हमीरपुर के सरकारी कार्यालयों में नीली चट्टानों से पत्थर लगाए गए हैं जो इन कार्यालयों की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं । लेकिन जिला के इन मुख्य कार्यालयों को देखें तो उनके चारों और घास और पौधे उग गए हैं। कई पौधों की शाखाएं तो दीवारों के अंदर तक चली गई हैं।
अगर जल्द ही इन पर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो कुछ ही दिनों में ये कार्यालय जंगल में बदल जाएंगे। अब सवाल ये उठता है कि क्या जिला प्रसाशन के पास इन बिल्डिंग की देख रेख के लिए सरकार की तरफ से कोई बजट का प्रावधान नहीं है। या फिर जिला प्रसाशन सरकार के इस बजट को खर्च नहीं कर पाता।