<p>कोरोना संक्रमित मामले सामने आने के उपरांत हमीरपुर उपमंडल की टौणी देवी तहसील की ग्राम पंचायत बगवाड़ा के दो गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस बारे में डीसी हरिकेश मीणा ने आदेश जारी किए हैं। इन क्षेत्रों में कर्फ्यू में दी गई ढील को समाप्त कर दिया गया है। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे।</p>
<p>आदेशों के अनुसार गांव समलैहड़ा में कोविड-19 संक्रमित दो मामले सामने आने की पुष्टि गत दिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई थी। ऐसे में संक्रमण को नियंत्रित करने एवं इसे फैलने से रोकने के लिए त्वरित कदम उठाए जाने की आवश्यकता है, ताकि लोगों के जीवन, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा न हो। इसके दृष्टिगत ग्राम पंचायत बगवाड़ा के वार्ड नंबर-04 के गांव समलैहड़ा तथा इसी वार्ड के गांव गहरी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।</p>
<p>उपरोक्त आदेशों के अनुसार इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति अथवा वाहन बाहर से भीतर या भीतर से बाहर नहीं आ-जा सकेगा। सरकारी सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी। इन क्षेत्रों में निषेधाज्ञा में दी गई छूट भी समाप्त कर दी गई है। लोगों को दूध, किराना, फल-सब्जियां, दवाईयां, रसोई गैस सिलेंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन द्वारा घर-द्वार पर ही की जाएगी।</p>
<p>उपरोक्त क्षेत्रों में आगामी आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही पैदल अथवा वाहन से यात्रा करेगा, न इधर-उधर घूमेगा और न ही सड़क पर या किसी सार्वजनिक स्थल पर खड़ा हो सकेगा।</p>
हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के घाटे में चल रहे 9 और…
Himachal Govt ₹64 Crore Payment: दिल्ली स्थित हिमाचल भवन की कुर्की से बचाने के लिए…
Himachal Congress Reorganization: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस संगठन को पुनर्गठित करने की प्रक्रिया शुरू हो…
Hardoi road accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में सोमवार तड़के…
Post-Monsoon Drought Himachal: हिमाचल प्रदेश में पिछले दो महीनों से बारिश न होने के…
Daily Horoscope November 25: सोमवार का दिन कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण बदलाव और नई…