नई एक्साइस नीति लागू करने पर युवा कांग्रेस ने विरोध जताया। गले में पोस्टर डालकर युवा कांग्रेस ने हमीरपुर में रैली निकाली और जयराम सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि सरकार के ये फैसले जन विरोधी है। 2 बजे तक शराब ठेके खुलना अपने आप में किसी बड़े अपराध या हादसे को न्यौता देने जैसा है। महिलाएं खास कर इस फैसले से रोष में हैं औऱ सरकार को इसपर पुनर्विचार करना चाहिए।
बता दें कि जयराम मंत्रिमंडल ने साल 2020-21 के लिए नई आबकारी नीति को मंजूरी दी है। इसके तहत शराब पर टैक्स घटाया जाएगा जिससे दाम कम हो जाएंगे और बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी पर भी लगाम लगेगी। इसके अलावा पर्यटन स्थलों में होटलों और बार में दोपहर बारह से रात दो बजे तक शराब परोसी जा सकेगी।