हिमाचल

हमीरपुर की बेटी नैंसी लड़कियों के लिए बनी मिसाल

हिमाचल की बेटियां भी अब बेटों से कम नहीं है। हर किसी क्षेत्र में अब बेटों से आगे निकल रही है।
कोई नई उपलब्धि हासिल करनी हो या फिर बहादुरी दिखानी हो, बेटियां हर तरफ कामयाब हो रही है। एक ऐसी ही बहादुरी हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायत कश्मीर की बेटी नैंसी ने दिखाई है।

नैंसी हिमाचल की पहली प्राइवेट बस चालक बनी हैं। वह वीरवार को हमीरपुर की सडकों पर बस दौड़ाती हुई नजर आई तो हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, नैंसी ने प्राइवेट बस सर्विस आरटीसी में बतौर ड्राइवर अपनी सेवाएं देने शूरू की हैं। हमीरपुर बस अड्डे पर पहुंचते ही बस प्रबंधक विजय ने टोपी और पुष्प देकर नैंसी का स्वागत किया।

जानकारी के अनुसार, नैंसी ने पिछले वर्ष ही एचआरटीसी हमीरपुर में बस चलाने की ट्रेनिंग हासिल की थी। इससे पहले, वह कांगडा में एबुंलेस चला रही थी और अब हमीरपुर में आकर प्राइवेट बस चलाने वाली पहली महिला ड्राइवर बनी हैं। नैंसी ने छोटी सी गाड़ी चलाने से अपने सफर शुरूआत की थी और माता-पिता ने अपनी बेटी को ड्राइवर बनने के लिए सहयोग दिया। उसके बाद दो माह की एचआरटीसी में ट्रेनिंग लेकर लाईसेंस लिया.

नैंसी ने बताया कि अगर परिवार सहयोग दे तो लड़कियां भी किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ सकती हैं।
उन्होंने कहा कि लड़कियों को अपनी झिझक छोड़नी पड़ती है और हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।
वहीं बस में सवारियों ने भी नैंसी के बस चालक बनने पर खुशी जाहिर की। बस में मौजूद लोगों ने कहा कि पहली बार महिला चालक के साथ बस में सफर करते हुए बहुत अच्छा लगा।

बस में सफर कर रही महिला निशा और नेहा ने बताया कि बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि लड़की बस चला रही है। उन्होंने कहा कि लड़कियों के लिए नैन्सी प्रेरणास्त्रोत हैं. उन्होंने कहा कि हमीरपुर की लड़कियां बहुत आगे जा रही हैं।

नैंसी के भाई ने बताया कि बहुत अच्छा लगा है कि आज मेरी बहन ने बस चलाना शुरू किया है.
नैंसी का कहना है कि आज पहली बार निजी बस में सवारियों को लेने का अच्छा एक्सपीयरिंस रहा.
मेरा सपना एचआरटीसी की बस में चालक बनना है, जिसे वह जल्द पूरा करेंगी।

Kritika

Recent Posts

सी-विजिल ऐप पर प्राप्त 27 शिकायतों का सौ मिनट के भीतर निपटारा: डीसी

धर्मशाला, 20 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि निष्पक्ष तथा…

6 hours ago

जनता की ताकत को चुनौती दे रहे जय रामः सीएम

कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के पक्ष में चम्बा जिले के सलूणी…

6 hours ago

22 मई को दाड़ी फीडर के तहत बिजली बंद

धर्मशाला, 20 मई: विद्युत उपमंडल-2 धर्मशाला के कार्यकारी सहायक अभियंता अभिषेक कटोच ने बताया कि…

6 hours ago

फोर्टिस कांगड़ा के बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. पुनीत आनंद ने किया अभिभावकों को सचेत

देश में मम्प्स के मामले काफी बढ़ रहे हैं, जो कि एक चिंता का विषय…

6 hours ago

हिमाचल में प्रधानमंत्री मोदी की रैली के बावजूद हारी भाजपा

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सातवें चरण में चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है…

6 hours ago

शिमला में पेंशनर्स वेल्फेयर एसोसिएशन की मीटिंग

चुनावी मौसम में प्रदेश के पेंशनर्स ने भी अपनी मांगो को लेकर आवाज़ मुखर कर…

6 hours ago