Hamirpur Handcrafted Products Exhibition: हमीरपुर में नगर परिषद के तहत दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, जहां नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने हाथ से बने अचार, दीए, कैंडल, सेवियाँ, चावल का आटा, पर्स, ऊनी वस्त्र, की हैंडल जैसे उत्पाद प्रदर्शित किए हैं।
बताया गया कि दीन दयाल अन्त्योदय योजना के तहत वर्ष 2016 में महिलाओं के ग्रुप बनाए है । शुक्रवार की 8 ग्रुपों की 11 महिलाओं ने टाऊन हाल के बाहर प्रदर्शनी लगाई है। ये महिलाएं अपने उत्पादों को बाजार दर से कम कीमत पर विक्रय कर रही हैं, जिससे उन्हें आत्मनिर्भरता प्राप्त हो रही है। त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए प्रदर्शनी 25 से 31 अक्टूबर तक आयोजित की गई है, जहां महिलाओं को उनकी मांग के अनुसार उत्पाद बनाने में सक्षम बनाया जा रहा है। इस पहल से आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महिलाओं का योगदान बढ़ रहा है।