आज पूरे देश में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया गया। राजधानी शिमला में हथकरघा दिवस पर गेयटी थियेटर में हाथ से निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर उद्योग मंत्री ने कहा कि हथकरघा उद्योग को एक नई पहचान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कार्यक्रम शुरू किया था। जिसके तहत आज 7वां हथकरघा दिवस देश सहित प्रदेश में भी मनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सरकार कारीगरों के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और इसी के चलते ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट से MOU साईन किया गया है। जिससे प्रदेश के कारीगरों को लाभ होगा और हिमाचली कला देश विदेश में पहचान मिलेगी।
बता दें कि हथकरघा दिवस मनाने के लिए 7 अगस्त का दिन भारतीय इतिहास में विशेष महत्व का होने के कारण चुना गया है। इसी दिन 1905 में स्वदेशी आंदोलन शुरू हुआ था। आंदोलन का उद्देश्य घरेलू उत्पादों और उत्पादन इकाइयों को पुनर्जीवित करना है।