Follow Us:

पॉक्सो केस में चुराह के विधायक हंसराज को राहत, चंबा कोर्ट से मिली जमानत

➤ चुराह के भाजपा विधायक हंसराज को पॉक्सो मामले में चंबा अदालत से राहत
➤ आरोपों के बाद दायर जमानत याचिका पर कोर्ट ने दी नियमित जमानत
➤ मामले की अगली प्रक्रिया के लिए पुलिस जांच जारी, विधायक बोले – सच जल्द आएगा सामने


बहुचर्चित पॉक्सो (POCSO) मामले में कई दिनों से चर्चा में चल रहे चुराह से भाजपा विधायक और विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष हंसराज को बड़ी राहत मिली है। चंबा जिला एवं सत्र न्यायालय ने उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए उन्हें जमानत प्रदान कर दी है। अदालत के इस निर्णय से हंसराज के समर्थकों में संतोष देखा जा रहा है।

पिछले दिनों चंबा जिले की एक युवती द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर पुलिस ने पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में हंसराज ने अदालत का रुख करते हुए अपनी जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर आज सुनवाई हुई। विस्तृत दलीलों और केस के दस्तावेजों को देखने के बाद अदालत ने हंसराज को जमानत मंजूर कर ली।

विधायक हंसराज ने अदालत के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा कि वे कानून पर पूरा भरोसा रखते हैं और सच जल्द सामने आएगा। उन्होंने कहा कि वे हर तरह से जांच में सहयोग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस आगामी दिनों में आगे की जांच प्रक्रिया को जारी रखेगी।