रेल मंत्रालय ने रेलवे बोर्ड में 13 सदस्य राष्ट्रीय समिति का गठन किया है। इसमें हिमाचल, पंजाब और हरियाणा से एकमात्र हरिओम भनोट को प्रतिनिधित्व दिया गया है। हरिओम भनोट के इस समिति में शामिल होने से प्रदेश का गौरव भी बड़ा है। रेल मंत्रालय ने इस समिति की अधिसूचना जारी कर दी है।
हरिओम भनोट प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत रहे हैं और अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्ति के बाद वे लंबे समय तक ऊना में बीजेपी के मीडिया प्रभारी रहे। उसके बाद लगातार दूसरी बार प्रदेश बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी के नाते काम कर रहे हैं।
इस दौरान भनोट ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ भारत सरकार के रेल मंत्रालय के रेल बोर्ड की समिति में उन्हें सदस्य नियुक्त किया गया है उस पर खरा उतरेंगे और प्रयास रहेगा कि बेहतरीन कार्य किया जा सके। इस समिति के माध्यम से हिमाचल के लिए क्या बेहतर किया जा सकता है उस पर अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। ताकि रेलवे और टूरिज्म के क्षेत्र में बेहतरीन कार्यों को प्रदेश में भी आगे बढ़ाया जा सके।
रेलवे बोर्ड के सचिव राजनेश साही ने अधिसूचना की प्रति राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कैबिनेट सचिव भारत सरकार को भेजी है। इस समिति का कार्यकाल 2 साल का रहेगा। यह समिति रेलवे के कैटरिंग, बैंडिंग स्टॉल, बुक स्टॉल, टूरिस्ट इनफॉरमेशन सेंटर सहित अन्य कार्यों पर सरकार को अपने अपने सुझाव देगी। उनकी नियुक्ति के पीछे सांसद अनुराग ठाकुर का बड़ा हाथ माना जा रहा है। वहीं, अनुराग ठाकुर ने रेलवे बोर्ड की पीसीएस समिति का सदस्य नियुक्त होने पर हरिओम भनोट को बधाई दी है।