मैच फिक्सिंग करवाने वाले ब्रोकर की भूमिका में हर्ष महाजन, प्रदेश की राजनिति के खलनायक: कांग्रेस
हर्ष महाजन के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने हर्ष महाजन पर तीखा हमला बोला है. प्रेम कौशल ने कहा कि हर्ष महाजन मैच फिक्सिंग करवाने वाले ब्रोकर की भूमिका निभा रहे हैं. महाजन प्रदेश की राजनीति के खलनायक हैं.
इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को भी निशाने पर लिया. नेता प्रतिपक्ष पर हमला बोलते हुए प्रेम कौशल ने कहा कि प्रदेश की जनता के जयराम ठाकुर अपराधी हैं. जयराम ठाकुर मंडी की राजनीति में बूरी तरह से फंस गए हैं और इन चुनावों के बाद जयराम ठाकुर नेता प्रतिपक्ष भी नहीं रहेंगे.
हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि हर्ष महाजन हर्ष महाजन की राजनीतिक परवरिश कांग्रेस पार्टी ने की. उन्हें तमाम बड़े पदों पर काम करने का कांग्रेस पार्टी ने मौका दिया. लेकिन आज कांग्रेस छोड़कर जाने के बाद जिस तरह की गैर जिम्मेदार आना बयान बाजी हर्ष महाजन कांग्रेस के खिलाफ कर रहे हैं वह अधर्म है.
हर्ष महाजन का बयान की कांग्रेस पार्टी खत्म हो रही है इसलिए वह छोड़कर चले गए यह सरासर गैर जिम्मेदाराना है. इस दौरान प्रेम कौशल ने आरोप लगाया कि हर्ष महाजन ने ही कांग्रेस से बागी हुए विधायकों को भाजपा में मिलने का काम किया. लेकिन लालसा में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए इन विधायकों को भाजपा में भी कुछ प्राप्त नहीं होगा.
सभी 6 बागी नेता भाजपा से चुनाव नहीं जीत पाएंगे. उन्होंने कहा कि हर्ष महाजन जीवन भर की संपत्ति आपदा राहत कोष में दान करने वाले मुख्यमंत्री पर सवाल उठा रहे हैं. हर्ष महाजन प्रदेश में मैच फिक्सिंग करने वाले ब्रोकन की भूमिका निभा रहे हैं. अपने आप को नायक साबित कर रहे हैं लेकिन नकारात्मक कार्य करने वाला कभी नायक नहीं होता. हर्ष महाजन हिमाचल प्रदेश की राजनीति के खलनायक हैं.
प्रेम कौशल ने इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर भी निशान साधा. जयराम ठाकुर जब से प्रदेश की जानकारी मुख्यमंत्री की कुर्सी सदा तब से ठाकुर द्वारा अपना मानसिक संतुलन को बैठे हैं. बोखलाहट में जयराम ठाकुर मण्डी लोकसभा की राजनिति में बुरी तरह से फस चूके हैं. त्रासदी में जो भूमिका प्रदेश भाजपा नेताओं ने निभाई वह चुनाव में बड़ा फैक्टर है. आपदा में केंद्र ने हिमाचल के साथ सौतेला व्यवहार किया है. जयराम ठाकुर हिमाचल की जनता के अपराधी हैं और इन चुनाव के बाद जयराम ठाकुर नेता प्रतिपक्ष भी नहीं रहेंगे.