हमीरपुर के भोरंज कृृषि विभाग ने इस बार गेंहू की फसल में बढ़ोतरी के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया। लेकिन जिला में बारिश न होने के कारण यह फसल बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार, भोरंज के भोगवां गांव में प्रदर्शन प्लाट विधि से गेंहू की बिजाई की थी। इस विधि में गेंहू को लाइनों में बीजा गया और सीड ड्रिल द्वारा पौधों के बीच एक निश्चित दूरी पर बीजा था। इसके अलावा विभाग ने किसानों को दवाइयां और खरपतवारनाशक भी उपलब्ध करवाए थे। साथ ही विभाग के अधिकारी भी हर सप्ताह फसल का मुआयना करते रहे।
बावजूद इसके बारिश न होने से विभाग की इस तकनीकी पर पानी फिरता नजर आ रहा है। कृषि विभाग भोरंज के विषयवाद विशेषज्ञ डॉ सतीश शर्मा ने कहा कि भोगवां गांव की 15 हेक्टेयर भूमि में प्रदर्शन प्लाट विधि द्वारा गेंहू की फसल बीजी गई है। फसल अच्छी हो रही है। इस बार वर्षा नहीं हुई है, जितनी फसल के लिए चाहिए थी अगर अभी भी वर्षा हो जाए तो काफी हद तक गेंहू की फसल से अच्छा उत्पादन होगा।