Follow Us:

हरियाणा रोडवेज हिमाचल में बंद कर सकता है बसों की सर्विस

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हरियाणा रोडवेज ने हिमाचल प्रदेश में आने वाली अपनी सभी बसों की सर्विस को बंद करने की तैयारी कर ली है। इसका मुख्य कारण वित्तीय घाटा बताया जा रहा है। अगर यह संचालन बंद हुआ तो इसकी तारीख पहली दिसंबर मानी जा रही है। हिमाचल के साथ-साथ हरियाणा रोडवेज उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, जम्मू और राजस्थान जाने वाली बसों का संचालन भी बंद करने की तैयारी में है।

रोडवेज मुख्यालय ने हर डिपो से 6 राज्यों में जाने वाली बसों की पूरी सूची जल्द भेजने को कहा है। इस बात का पता चलते ही रोडवेज की कर्मचारी यूनियनें गुस्से में आ गई हैं और चक्का जाम की तैयारी में जुट गई हैं। जानकारी के मुताबिक बाहरी राज्यों में जाने वाले हरियाणा रोडवेज अनेक रुट ऐसे हैं, जिनकी बसों में रूट शुरू होने वाले स्टेशन से कुल सीटों का 25 फीसदी सवारियां भी बस में नहीं बैठती हैं। वहीं, रोडवेज पहले से ही 600 करोड़ से अधिक के घाटे में है।