➤ हिमाचल प्रशासनिक सेवा में छह तहसीलदारों को पदोन्नति
➤ विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिशों और लोक सेवा आयोग की सहमति के बाद आदेश जारी
➤ पदोन्नति उच्च न्यायालय में लंबित मामलों के अंतिम निर्णय पर निर्भर
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) में राज्य सरकार ने छह मूल तहसीलदारों को पदोन्नत कर एचएएस अधिकारी बना दिया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार ये पदोन्नतियां हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा नियम, 1973 के नियम 15 के तहत की गई हैं।
सरकार ने यह निर्णय विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की सिफारिशों और हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) की सलाह के बाद लिया। पदोन्नत किए गए अधिकारियों में अजय कुमार सिंह, विवेक कुमार नेगी, राजेश कुमार, जगदीश चंद, चेतन चौहान और संजीत शर्मा शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह पदोन्नति उच्च न्यायालय में लंबित विभिन्न मुकदमों के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगी। आदेश में कहा गया है कि नव-निर्वाचित एचएएस अधिकारियों को एफआर-22 के तहत वेतन निर्धारण के लिए आदेश जारी होने की तिथि से एक माह के भीतर अपने विकल्प प्रस्तुत करने होंगे।
एचएएस में पदोन्नति राज्य प्रशासनिक ढांचे में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जिससे प्रशासनिक कार्यकुशलता और नेतृत्व क्षमता को और मजबूती मिलेगी। कार्मिक विभाग ने संबंधित अधिकारियों को उनके नए दायित्वों को निष्ठा और समर्पण के साथ निभाने के निर्देश दिए हैं।



