Hati Community ST Status: केंद्रीय हाटी समिति ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के रेणुका प्रवास के दौरान दिए गए बयान का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय रेणुका मेले के दौरान हाटी समुदाय को जल्द ST का दर्जा दिलाने का वादा किया था। इस पर केंद्रीय हाटी समिति ने टिप्पणी करते हुए कहा कि “देर आए, दुरुस्त आए।”
केंद्रीय हाटी समिति के कानूनी सलाहकार कर्नल नरेश चौहान ने बुधवार शाम PWD विश्रामगृह में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि 21 नवंबर को उच्च न्यायालय में हाटी समुदाय के ST दर्जा मामले की सुनवाई होगी। इस मामले को लेकर हाटी कल्याण मंच और अन्य संगठनों के बयान सामने आने लगे हैं। कर्नल चौहान ने यह भी कहा कि कुछ कांग्रेस नेता केंद्रीय हाटी समिति को भाजपा की “B टीम” कहते हैं, जबकि समिति न तो किसी की A टीम है, न B टीम। समिति केवल हाटी समुदाय के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रही है।
उन्होंने भाजपा नेताओं की तरफ इशारा करते हुए कहा कि हाटी समुदाय का पक्ष हमेशा भाजपा ने रखा है, जबकि कांग्रेस कभी हाटी समुदाय के मामलों पर बोलती नहीं और न ही क्षेत्रीय समस्याओं पर कोई ठोस कदम उठाए हैं।