हिमाचल

हाटी समुदाय का जयराम सरकार को अल्टीमेटम, जून तक नहीं मानी मांग तो…

जिला सिरमौर के गिरी पार इलाके में हाटी समुदाय ने जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में रविवार को राजधानी शिमला में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि शिमला में जल्द महाखूमली का आयोजन किया जाएगा जिसमें सैकड़ों लोग भाग लेंगे और आगामी रणनीति को तय किया जाएगा।

गिरी पार क्षेत्र के लोग जनजातिय क्षेत्र घोषित करने की मांग काफी लंबे समय से कर रहे हैं लेकिन अब मामले को लेकर काफी गंभीर हो गए हैं। यहां तक कि लोग आर पार की लड़ाई को तैयार हो गए हैं। हाटी विकास मंच के महासचिव जी एस तोमर ने कहा कि यह 144 पंचायतों का मामला है जिसमें जनजाति क्षेत्र घोषित करने की मांग काफी लंबे समय से की जा रही है। यह वहां के लोगों की मांग है और उनका हक है। सरकार इस पर कोई एहसान नहीं करेगी।

उनका कहना था कि 11 मार्च को विधानसभा के घेराव की योजना थी लेकिन सीएम जयराम के अश्वाशन के बाद उन्होंने अपना धरना स्थगित कर दिया था। इस महीने शिमला में महाकुमली का आयोजन किया जाएगा जिसमें आगामी रणनीति तय की जाएगी।

वहीं, मंच के सलाहकार रमेश सिंगटा ने कहा कि गिरी पार क्षेत्र के लोग काफी लंबे से समय से मांग कर रहे हैं। भाजपा सरकार ने उन्हें अश्वाशन दिया था कि हाटी समुदाय को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने के लिए केंद्र सरकार से बात की जाएगी । जून महीने तक वह इंतज़ार करेंगे उसके बाद यदि उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो वह उत्तराखण्ड में शामिल हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने दिया ये बयान

वहीं, हमीरपुर के बड़सर पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल के सिरमौर जिला में हाटी समुदाय को ट्राइबल घोषित करने के लिए केंद्र सरकार के समक्ष प्रदेश के द्वारा अपना पक्ष रखा गया है ताकि समय रहते कोई निर्णय लिया जा सके।

Manish Koul

Recent Posts

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी गुल्लक टीम ने सीएम से मिलने का समय मांगा, पॉकेट मनी का गुल्लक सौंपेंगे

  शिमला: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की…

1 min ago

चुनावी थकान मिटाने कसौली पहुंचे उमर अब्दुल्ला

  कसौली: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा…

9 mins ago

खनन पर तीन तरह के शुल्‍क, निर्माण सामग्री होगी महंगी

ऑनलाइन शुल्क, ईवी शुल्क और मिल्क सेस लगाए गए रेत और बजरी की कीमतों में…

20 mins ago

खरगे से मिले सुक्खू, मस्जिद विवाद और स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी पर दी सफाई

  शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को दिल्ली में…

49 mins ago

संजौली मस्जिद के अवैध निर्माण पर आज हो सकता है बड़ा फैसला

  मुख्‍य बिंदु  मस्जिद कमेटी और वक्फ बोर्ड ने अवैध निर्माण को सील और ध्वस्त…

1 hour ago

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कल , सुरक्षा के कड़े इंतजाम

  चंडीगढ़: हरियाणा में कल शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इसके…

6 hours ago