Follow Us:

मंडीः 8 पंचायतों के प्रधानों ने DC मंडी को सौंपा ज्ञापन, बलद्वाड़ा परिषद वार्ड को आरक्षित ना रखने की रखी मांग

बीरबल शर्मा, मंडी |

सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की आठ पंचायतों के प्रधानों ने शनिवार को उपायुक्त मंडी को पंचायती राज महासंघ के महासचिव नागेंद्र सिंह नेगी की अगुवाई में एक ज्ञापन सौंप और इस क्षेत्र के जिला परिषद वार्ड बलद्वाड़ा को इस बार सामान्य रखने का आग्रह किया है। इनका कहना है कि यह वार्ड पिछले 20 सालों से आरक्षित ही किया जा रहा है। जिससे दूसरे वर्ग को प्रतिनिधि बनने का कोई अवसर इस लोकतांत्रिक व्यवस्था में भी नहीं मिल पा रहा है।

इस ज्ञापन पर क्षेत्र की नौ पंचायतों ने अपनी मुहर सहित हस्ताक्षर किए हैं। ज्ञापन में उपायुक्त से कहा गया है कि लोगों की जनभावनाओं को समझते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए जाएं। इसमें बताया गया कि पिछले 20 सालों से यह जिला परिषद वार्ड बलद्वाड़ा पहले ओबीसी, फिर अनुसूचित जाति, फिर सामान्य महिला और इस समय अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित होता आया है। ऐसे में अब इसे सामान्य किया जाना लोगों की मांग है। जनहित में इस पर जरूरी कार्रवाई का आग्रह किया गया है।