राष्ट्रीय डेंगू दिवस मुख्यचिकित्सा अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला के सौजन्य और टोंगलेंन चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से ग्राम पंचायत सराह के स्लम क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर आयेजित किया गया। डेंगू दिवस मनाने के साथ साथ सराह में स्लम बस्ती के लोगों की गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग (एच आई वी, हैपेटाइटिस बी एवं सी) के साथ खून की जांच के लिए सैंपल भी लिए गए, जिसका लाभ लगभग 200 से अधिक लोगों ने लिया।
इस शिविर मे लोगों को मुफ्त में दवाईयां भी दी गई। इस बारे जानकारी देते हुए मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने बताया कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य यह है कि लोगों को डेंगू से बचाव के बारे में जागरूक करना और इसके लक्षणों का पता लगाकर सही समय पर डेंगू जैसी बीमारी का उपचार किया जा सके। मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने बताया कि डेंगू बुखार के मुख्य लक्षण तेज बुखार, आँखों के पीछे दर्द, जोड़ों व मांसपेशियों में दर्द, थकान , जी मिचलाना, उल्टी आना , तेज सिरदर्द, दस्त होना, त्वचा पर लाल चकते शरीर के किसी भाग में दाने निकलना, खून का बहना जैसे लक्षण होने पर हमें डॉक्टर से जांच कराना अत्यंत जरूरी है ।
इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश सूद , जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ तरूण सूद , स्वास्थ्य शिक्षिका अर्चना गुरंग, मनोज कुमार व अंतरिक्ष उपस्थित रहे ।