Follow Us:

शिमला: नवरात्रों पर स्वास्थ्य विभाग ने मंदिरों में चलाया कोविड टीकाकरण अभियान

पी.चंद |

हिमाचल प्रदेश 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वाला देश का प्रथम राज्य बन गया है। उम्मीद की जा रही है की दूसरी डोज में भी प्रदेश देश में प्रथम स्थान हासिल करेगा। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नवरात्रों में राजधानी के मंदिरों में स्पेशल वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जा रही है। यह टीकाकरण अभियान अष्टमी और नवमी के दिन विशेष तौर पर चलाया जाएगा। क्योंकि इस दौरान मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

राजधानी शिमला के विश्व विख्यात कालीबाड़ी मंदिर में कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया गया। इस दौरान हेल्थ सेंटर मशोबरा की मेडिकल ऑफिसर तबस्सुम ने बताया कि काली बाड़ी मन्दिर के अलावा जाखू मन्दिर, संकमोचन मन्दिर ओर तारा देवी मंदिर में यह अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण का यह स्पेशल अभियान दो दिन के अलावा 30 नवम्बर तक चलेगा।  जो भी पात्र लोग रूटीन में कोरोना वैक्सीन नहीं लगा पाएं है वह इसका लाभ उठा सकते हैं। नवरात्रों में मंदिरों में काफी भीड़ है। लोग यहां आकर वेक्सीनेशन का फायदा उठा रहे हैं।