हमीरपुर जिला को टीबी मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। जिला में पहली अगस्त से 31 अगस्त तक एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान शुरू किया गया है। हमीरपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर.के अग्निहोत्री ने बताया कि हमीरपुर जिला में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 535 टीमें गठित की गई हैं। जो गांव-गांव जाकर सभी लोगों की व्यग्तिगत रूप से स्क्रीनिंग करेगी और संभावित टीबी रोगियों की पहचान करेगी। लोगों के बलगम जांच के नमूने एकत्रित करके उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस जांच टीम में एक सदस्य स्वास्थ्य विभाग का तकनीकी कर्मचारी और दूसरे सदस्य के रूप में उस इलाके की आशा कार्यकर्ता शामिल है। स्वास्थ्य टीम द्वारा ज़िला की 4,81,243 की जनसंख्या की एक -एक से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करके स्क्रीनिंग की जाएगी और इस सारी जानकारी को ऑनलाइन भी किया जाएगा । वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर आर के अग्निहोत्री की माने तो हमीरपुर जिला को टीबी मुक्त बनाने के लिए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान पहली अगस्त से शुरू हो गया और 31 अगस्त तक चलेगा। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की 535 टीमें गठित की गई हैं। जो लोगों की घर घर जाकर टीबी से सम्बंधित लक्षणों की जांच करेगी।