केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने नई दिल्ली में अपने आवास पर हिमाचल प्रदेश से एशियाई खेलों की लिए चयनित भारतीय महिला हैंडबॉल टीम की तीन खिलाडियों, दीक्षा ठाकुर, निधि शर्मा और प्रियंका से मुलाकात की। उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला बढ़ाते करते हुए कहा कि हमें अपने खिलाड़ियों पर पूर्ण विश्वास है की वे देश का नाम विश्व मंच पर रोशन करेंगे और खेलों के प्रति युवाओं का उत्साह बढ़ाएंगे।
नड्डा ने कहा कि हमारी सरकार देश को स्पोर्टिंग सुपर पावर बनाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा हम हर खेल को बढ़ावा देने एवं खिलाड़ियों को हरसंभव सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह पहली बार है कि एक ही खेल में हिमाचल की 3 महिला खिलाड़ी एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। तीनों चयनित खिलाड़ी बिलासपुर जिला की मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी में लंबे समय से हैंडबाल प्रशिक्षण ले रही हैं।