बिलासपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के घर में सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार अधिकारियों से नाखुश दिखे। उन्होंने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाते हुए नसीहत दी कि बैठक में भाग लेने से पूर्व होम वर्क कम्पलीट कर पूर्ण तैयारी सहित आया करें।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सामाजिक एवं न्याय से जुड़ी हर शिकायत का समय पर अधिकारियों को समाधान करना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया कि अगली बैठक 6 महीने के बाद नहीं, बल्कि हर 3 महीने के बाद होगी।
(आगे की ख़बर के लिए नीचे स्क्रॉल करें…)
इस दौरान सदर विधायक सुभाष ठाकुर, झंडूत्ता के विधायक जीत राम कटवाल ने भी अपने क्षेत्र की समस्याएं अधिकारियों के समक्ष उठाईं। बता दें कि आज विभागों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने शिरकत की।