बहुचर्चित गुड़िया प्रकरण से जुड़े लॉकअप हत्याकांड मामले में गिरफ्तार एसआईटी टीम की जमानत याचिका पर मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने याचिका पर फैसला टालते हुए 20 मार्च को अगली सुनवाई का दिन निर्धारित किया है। सुनवाई के दौरान कोर्ट में पूर्व आईजी जहूर जैदी सहित सभी आरोपी पुलिस कर्मी पेश हुए।
बता दें कि शिमला के कोटखाई में गुड़िया रेप व हत्याकांड मामले में गिरफ्तार किए गए कुछ लोगों में नेपाल मूल का सूरज भी शामिल था। जेल में रहते हुए सूरज की हत्या कर दी गई जिसे पुलिस द्वारा दो आरोपियों के बीच हुई लड़ाई में हुई मौत करार दिया गया। बाद जब ये केस सीबीआई के पास गया तो पाया गया कि इस मामले में एसआईटी सदस्यों ने तथ्यों से छेड़छाड़ की है।
गौरतलब है कि सीबीआई ने शिमला के पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी सहित 8 पुलिसकर्मियों को सूरज की लॉकअप में हत्या मामले में गिरफ्तार किया है तब से वह न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं।