-
कुल्लू, मंडी, सोलन और कांगड़ा जिलों में हीटवेव का अलर्ट
-
रातें अभी भी ठंडी, लेकिन दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा
-
वर्षा 36% कम, गर्मियों में पानी की कमी का संकट गहराने का खतरा
Himachal Heatwave Alert: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग (IMD) ने पहली बार इस सीजन में हीटवेव (लू) की चेतावनी जारी की है। कुल्लू, मंडी और सोलन जिलों में कल और परसों लू चल सकती है, जबकि सात अप्रैल को कांगड़ा जिले में लू की संभावना जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मौसम साफ रहने के कारण तापमान में निरंतर वृद्धि हो रही है।
हालांकि, पहाड़ी राज्य होने के कारण हिमाचल के अधिकांश शहरों में रात का तापमान अभी भी सामान्य से नीचे है। बीती रात पांवटा में न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री और मंडी में 11.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो क्रमश: 3.3 और 2.2 डिग्री सामान्य से कम है।
दिन के समय तापमान जरूर सामान्य से 5 डिग्री तक अधिक दर्ज किया जा रहा है। सोलन में अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला में 29.0 डिग्री और सुंदरनगर में 32.6 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले चार दिन तक मौसम साफ रहेगा, जिससे तापमान में और तेजी से उछाल आएगा।
1 मार्च से 3 अप्रैल तक की बात करें तो राज्य में सामान्य से 36 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। सामान्यतः इस अवधि में 118.1 मिमी वर्षा होती है, लेकिन इस बार केवल 75.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। IMD ने चेताया है कि अप्रैल से जून के बीच भी बारिश में कमी रहने की संभावना है, जिससे गर्मियों में पानी की किल्लत और बढ़ सकती है।
हालांकि, 8 से 10 अप्रैल के बीच पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश होने के आसार हैं, लेकिन इससे तापमान में खास राहत नहीं मिलेगी।