जिला मंडी के सुंदरनगर में अभी नेशनल हाईवे किनारे पेड पार्किंग का मसला सुलझा भी नहीं कि नेशनल हाईवे डिवाइडर लगाने से वाहन चालक और स्थानीय कारोबारी काफी परेशान है। इस समस्या के संदर्भ में एक प्रतिनिधिमंडल डिप्टी एसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह से मिला और कहा कि शहर में सुंदरनगर रेस्ट हाउस चौक से लेकर जो नेशनल हाईवे के बीच डिवाइडर लगाने का कार्य शुरू किया गया है। उससे वाहन चालकों को काफी परेशानियां पेश आ रही हैं।
इस संदर्भ में समाजसेवी सुरेश कुमार व्यापारियों की ओर से समस्याओं के संदर्भ में एक मांग पत्र डिप्टी एसपी को सौंपा। डिप्टी एसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और जहां-जहां शहर में हाईवे की बीच में डिवाइडर लगाए जा रहे हैं। वहां पर स्थानीय व्यापारियों से रू-ब-रू हुए और कहा कि यातायात व्यवस्था और आम जनता की सुरक्षा की दृष्टि को मद्देनजर रखते हुए नेशनल हाईवे के बीच डिवाइडर लगाए जा रहे हैं और जहां तक संभव होगा उचित जगह पर ही डिवाइडर लगाए जाएंगे। जहां पर जनता को परेशानी पेश आएंगी वहां नहीं लगाएंगे। वहीं, दूसरी ओर उन्होंने बताया कि पार्किंग की प्रक्रिया 1 महीने के लिए ट्रायल के तौर पर लागू है और जनहित के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।