Follow Us:

फिर बदला मौसम का मिजाज, शिमला में भारी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि

पी. चंद, शिमला |

प्रदेश में मौसम बदलते ही दोबारा से कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है। रविवार को भी शिमला के कई क्षेत्रों में भारी बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि हुई। पूरे प्रदेश में चार मार्च तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। शनिवार शाम तक भी प्रदेश में 121 सड़कें बंद रहीं।

वहीं, रोहतांग दर्रा में शुक्रवार देर रात से बर्फबारी का दौर जारी है। कुल्लू और मनाली समेत निचले इलाकों में दिन भर बारिश हुई। रोहतांग दर्रा में 35 सेंटीमीटर, सोलंगनाला में 12, कोकसर में 15, जलोड़ी दर्रा में 10 और जिला मुख्यालय केलांग में 8 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड हुई है। घाटी में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।