Follow Us:

भारी बारिश ने हिमाचल में मचाई तबाही, सौरभ वन विहार में फिर घुसा पानी

मनोज धीमान |

हिमाचल में देर रात से जारी बारिश ने भारी तबाही मचाई है। भारी बारिश के चलते पालमपुर की न्यूगल नदी उफान पर है। शहीद सौरभ वन विहार में न्यूगल खड्ड का पानी घुस गया है। ऊपरी क्षेत्रों में बादल फटने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने लोगों को सचेत किया है कि वे नदी किनारे न जाएं।

पिछले साल 18 सितंबर को भी वन विहार भारी तबाही मची थी। वहीं, भारी बारिश के कारण जिला प्रशासन कांगड़ा ने स्‍कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।

धर्मशाला में रिकॉर्ड दर्ज़ हुई 115 मिलीमीटर बारिश

धर्मशाला शहर में मौसम विभाग ने 24 घंटों में 115 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। ये बरसात के सीजन की 24 घंटे के दौरान हुई सबसे ज्यादा बारिश है। मौसम विभाग की स्थानीय प्रयोगशाला में दर्ज़ आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार सुबह 9 बजे से शनिवार सुबह 9 बजे तक उपरोक्त बारिश दर्ज की गई है। हालांकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई ज्यादा अंतर नहीं आया है।

बारिश से चंबा अधिक प्रभावित

सबसे ज्‍यादा असर जिला चंबा में दिख रहा है, जिला चंबा के अधिकतर मार्ग बंद पड़ गए हैं। चंबा-पठानकोट एनएच समेत तीसा, भरमौर, सलूणी के कई मार्ग बंद पड़ गए हैं।