Follow Us:

चेतावनी: इन 3 दिनों में होगी मूसलाधार बारिश, सावधानी बरतें

पी. चंद शिमला |

हिमाचल प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश से कोहराम मचा हुआ है। हालांकि, मौसम की मार अभी खत्म नहीं होने वाली है। शिमला स्थित मौसम विभाग की तरफ से नई चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 11 से लेकर 13 अगस्त तक प्रदेश के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश होगी। जबकि, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने शिमला, मंडी, कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, सिरमौर और सोलन में भारी बारिश की चेतावनी दी है। जबकि, किन्नौर और लाहुल-स्पिति में सामान्य बारिश हो सकती है।

प्रशासन की तरफ से पहले ही लोगों को सावधान रहने की प्रति आगाह किया जा चुका है। ख़ास तौर पर यात्रा कर रहे लोगों को इस दौरान खास ख्याल रखना होगा। क्योंकि, भारी बारिश की वजह से अधिकांश जगहों पर चट्टानों के खीसकने की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में लोगों को अपनी सुरक्षा पहले देखनी होगी।