Follow Us:

बिलासपुर में जमकर बरसे मेघ, धुंध की आगोश में समाईं पहाड़ियां

सुनिल ठाकुर, बिलासपुर |

बिलासपुर की ऊंची पहाड़ियों पर आज फिर हुई तेज बारिश से पहाड़ियां गहरी धुंध से ढ़क गईं। जिससे  विजिबिलिटी कम होने के कारण श्रद्धालुओं और पर्यटकों को गाड़ी चलाने में भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा।

वहीं, नदी और नालों में एक बार फिर उफान देखने को मिला। विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी और स्वारघाट में आज तेज बरसात के साथ पहाड़ियों पर मेघ जमकर बरसे। बरसात और धुंध के बाबजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था।

बारिश में भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां श्री नैना देवी जी के दरबार में दर्शन किए। हालांकि अभी भी आसमान पर बादल छाए हैं। बारिश का दौर जारी है जिससे सड़कों के किनारे भूस्खलन का खतरा फिर से बढ़ना शुरू हो गया है