Follow Us:

ऊनाः बारिश ने बरपाया कहर, DC और SP ऑफिस में दो फीट घुसा पानी

रविन्दर, ऊना |

मूसलाधार बारिश ने ऊना में जमकर कहर बरपाया। एक तरफ जहां बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया, वहीं दूसरी ओर पानी डीसी ऑफिस और एसपी ऑफिस में भी घुस गया। जिले में दो दिन हुई भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। कई स्थानों पर जलभराव हुआ। दियोली खड्ड पर तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया।

इस बारिश से लोक निर्माण विभाग और विद्युत विभाग को भारी नुकसान हुआ है। लोक निर्माण विभाग को दो दिन में ही लाखों का नुकसान हुआ। शहरी क्षेत्रों में जलभराव की समस्या ज्यादा सामने नहीं आई। लेकिन, ग्रामीण क्षेत्रों में खेत खलिहान जलभराव की चपेट में थे। नाले, खड्डें और स्वां नदी उफान पर रही। आपदा प्रबंधन भी फेल नज़र आया। प्रसाशन के दावे भी खोखले नज़र आए। कई जगहों पर पुलियां टूट गई, जबकि सड़कें अवरुद्ध हो गई। अभी भी बारिश का कहर जारी है।