हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते जगह-जगह नुकसान हो रहा है. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में आने वाले एक हफ्ते तक बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं तीन अगस्त तक मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने येलो अलर्ट जारी किया है.
इस बीच प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है. भारी बारिश को देखते हुए पर्यटकों और लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि नदी-नालों से दूर रहें. बारिश के कारण नदी नालों में बाढ़ आने की संभावना है. और प्रदेश में कहां पर कितना अधिकतम न्यूनतम तापमान रहा है.
जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 23°C 16°C
सोलन 26°C 29°C
हमीरपुर 29°C 21°C
मंडी 29°C 21°C
बिलासपुर 30°C 21°C
ऊना 34°C 22°C
कांगड़ा 26°C 19°C
सिरमौर 29°C 21°C
कुल्लू 28°C 19°C
चंबा 30°C 21°C
किन्नौर 25°C 15°C
लाहौल-स्पीति 21°C 5°C