हिमाचल में अगले 3 घंटों में बादल जमकर बरसेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने गुरूवार को अगले तीन घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पूरे प्रदेश में 16 जुलाई तक बारिश का दौर रहने का पूर्वानुमान है। बुधवार रात को राजधानी शिमला समेत प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह के अनुसार मैदानी जिलों कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।